Redmi 6 pro
भारत में budget और middle class के स्मार्टफोन की बहुत डिमांड है और इसका बाजार भी बहुत व्यापक स्तर पर फैला हुआ हैं ।
और xiomi इस budget smartphone की दौर में खुद को सबसे आगे रखने की सोचता है ।
और उसमें वो कही न कही सफल भी होता दिखाई दे रहा है।जिससे xiomi काफी उत्साहित हैं, इसलिए xiomi हर 10 हजार 15 हजार के बीच में एक फोन market में लाता है।
कभी-कभी एक से अधिक phone भी एक दो महीने के अंतर में इसी रेंज में मार्किट में ले आता है।
तो चलिए जानते है कि इस बजट स्मार्टफोन में क्या खुबिया है ।
और क्या खामियां है।ये फ़ोन आपके लिए कैसा रहेगा..?
तो पूरा जानने के लिए पूरा आर्टीकल पढ़े ताकि आपको पता चले कि ये फोन आपके लिए कितना अच्छा और कितना बुरा रहेगा।
तो चलिए जानते है। आगे-
रेड्मी 6 प्रो की डिजाइन की बात करे तो ये अन्य रेड्मी स्मार्टफ़ोन की तरह दिखता है।
Xiomi कुछ महीनों अब लगातार अपने पहले की डिजाइन की स्मार्टफोन मार्किट में लांच कर रहा है।
वेसे ये डिजाइन बुरा नही है । ये अब रेडमी की पहचान बन गयी है।
मैं खुद रेडमी यूजर हु लगातार बहुत दिनों से लेकिन लगातार एक ही डिजाइन से इंसान उबने लगता है।
मेरे ख्याल से xiomi को अपने डिजाइन में कुछ फेर बदल करना चाहिए।
वेसे xiomi का स्मार्टफोन की डिमांड भारत मे किसी भी अन्य स्मार्टफोन से कही ज्यादा है।
Design
अगर रेडमी 6 प्रो की ओवरऑल डिजाइन की बात करे तो ये round shape के साथ metal body डिजाइन के साथ आता है।
वेसे इस price range में metal body ये एक अच्छी बात है। metal body से फोन सुरक्षित रहता है।
किसी प्रकार से खरोंच से भी फ़ोन सुरक्षित रहता है।
Redmi 6 pro की डिजाइन के बारे में बात करे तो सबसे अच्छी बात इसकी कॉम्पैक्ट चेसिस है।
इसके किनारे के डिजाइन,और अच्छी बड़ी display size और इसकी बड़ी bettery काफी अच्छा feel कराती है।
Overall इसकी बात करे तो, xiomi redmi 6 pro एक comfortable,compact smartphone है जिसमें comfortable ergonomics और functional design, अच्छा महसूस कराती है। बावजूद की phone में ज्यादा कुछ नया नही है।
Display.
Display की बात करे तो बाजार में उपलब्ध अधिकांश smartphone की तरह, xiomi redmi 6 pro भी 18: 9 aspect ratio के display के साथ आता है। smartphone में 5.8 inch's ips lcd,full hd display है !
जिसमें 1080x2280 pixal resolution है। display काफी bright enough और अच्छी good visibility under direct sunlight.
और धूप में भी वास्तव में अच्छी visibility प्रदान करता है।अपने पिछले कुछ स्मार्टफोनों के तुलना में xiomi ने redmi 6 pro के display पर अच्छा काम किया है।
Colour production के अलावा, अच्छे contrast leval xiomi अपने यूजर को प्रदान करता है।
Colour.
Xiomi redmi 6 pro 4 colour काला, सोना, नीला और लाल।
Colours में available होगा।
Storage.
Xiomi redmi 6 pro दो प्रकार storage variant में आता है: 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, साथ ही 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज।
Camera
Xiomi redmi 6 pro में भी redmi note 5 pro की तरह ही rear में ड्यूल camera 12 megapixel और 5 megapixel के साथ दिया गया है।
Rear camera. -12 megapixel 【f/2.2, 1.25-micron】 + 5-megapixelRear autofocusPhase detection autofocus के साथ आता है।
जो flashLED के साथ आता है।
इसका Front camera5-megapixel f 2.0 के साथ आता है।
Battery
Xiomi redmi 6 pro में 4000 mh की powerfull बैटरी दिया गया है।
वैसे कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन को एक बार चार्ज करने पर 48 घंटे बैटरी बैकअप दे सकता है।
वेसे इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 5वोल्ट 2 एम्पियर का चार्जर दिया गया है।
जो कि नॉर्मल है।बाकी स्मार्टफोन के चार्जर की तरह ।
Software
Xiomi redmi 6 pro miui 9.6 द्वारा संचालित है, xiomi की मालिकाना ui layar जो android 8.1 oreo पर चलती है। कंपनी ने जल्द ही miui 10 अपग्रेड का वादा किया है ।
Proccecer
Qualcomm Snapdragon 625, up to 2.0 GHz
Redmi 6 Pro price in India:
Rs 10,999 for 3GB RAM+32GB,
Rs 12,999 for 4GB RAM+64GB
price range के साथ आता है।
Xiomi redmi 6 pro full review in hindi
Reviewed by babajitech
on
11:26 PM
Rating:
Nice
ReplyDelete