Truecaller.
Truecaller: caller id |
दोस्तो बहुत से लोगो के मन मे ये सवाल उठता है । आखिर truecaller क्या है। और ये काम कैसे करता है। और ये कैसे लोगो के बारे में बताता है। कि कोंन से नम्बर से काल आ रहा है। और ये नम्बर किसका है।
दोस्तो तो आज हम इन्ही सब प्रश्नों के बारे में जानेंगे।
दोस्तो truecaller भी बाकी smartphone application की तरह ही एक application है। जो आपको गुगल playstore पर मिल जाएगा जहा से आप आसानी से download कर सकते हो। और फिर आसानी से अपने smartphone में install भी कर सकते है।
तो अब जानेंगे कि ये आखिर काम कैसे करता है।
Truecallar एक application है। जो हमे बताता है। की जब भी हमारे नम्बर पर किसी अनजान व्यक्ति का काल आता है। तो उसके बारे में पूरी detail देता है। कि उसका नाम क्या है । उसके location क्या है। इसके लिए ये जरूरी नही की जो उस व्यक्ति का नाम और ऐड्रेस आपके contact list में save हो।
और इस एप्लिकेशन की एक और खासियत है। कि ये आपको spam call या massage के बारे में भी जानकारी दे देता है।
और इसमे तरह तरह के फीचर्स भी दिए गए है। ताकि अगर कोई आपको बार बार कॉल करके परेशान कर रहा हो या massage कर रहा हो तो आप उसे आसानी से block भी कर सकते है।
और इसकी विशेषता भी है। ये खुद ऐसे call से जो मिलता जुलता इनकमिंग call की पहचान भी बहुत ही कुशलतापूर्वक कर लेती है।
और आपको बता भी देती है। फिर आप चाहो तो उसको ब्लॉक कर सकते हो या ऐसे calls को reject भी कर सकते हो।
और यही कारण है। की truecallar आज लाखो लोगो की पसंद बन गयी है।
Truecallar application सभी प्रकार के smartphones में चलता है। जैसे android phones,ios phones, Windows phones, blackberry phones इन सबमे बहुत आसानी से चलने वाली application है।
Truecaller application को चलाने के लिए आपके smartphone में internet या आपका smartphone wi-fi से connect होना जरूरी है।
Truecaller application को जब आप install करते हो तो इसके बाद आपको उसपे signup करना होता है।
और इसके लिए आप या तो अपने नम्बर से चालू कर सकते है। या नही तो इसके लिए आप अपने Google account, facebook account या आप microsoft account से आप आसानी से signup कर सकते हो।
Features.
TrueCaller की विशेषता की बात करे तो ये बहुत ही महत्वपूर्ण एप्लिकेशन है। जो आपको unown callar की information provide करती है। इस दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
दूसरी आज कल वेसे भी लोग अनजान नम्बर से परेशान रहते है। चाहे वो नम्बर किसी का भी हो सकता है।मित्र,रिस्तेदारों या बेफिजूल लोगो या आजकल के एडवरटाइजिंग वाले कंपनियों की ये दिन रात बिना मतलब के परेशान करते रहते है। और ऐसे लोगो के call से छुटकारा पाने के लिए आप इन सबको एक लिस्ट में डाल सकते है। ताकि इनका call आये तो आपको मालूम पड़ जाए या नही तो इन नम्बरों को black list में डाल सकते है।ताकि ये दुबारा परेशान न करे।
और अब इसमें एक कमाल की फीचर आने वाली है। ये trucallar ने हिंदी भाषी लोगो के लिए इसमे दिया है।
ताकि जो english नही जानते हो वो भी अब truecaller को आराम से use कर पाएंगे । पहले जिसे किसी का call आने पर उसका नाम english में आता था वो अब उसको आप setting में जाके hindi का ऑप्शन भी चुन सकेंगे।
Performance.
एक बार install करने के बाद signup करने के बाद इसमे बार बार signup, signin करने की कोई जरूरत नही होगी।
इसमे एक problem है। ये landline numbers को जल्दी track नही कर पाता है।
लेकिन mobile number के मामले में ये बहुत ही अच्छा है।
दूसरी छोटी से दिक्कत ये है। की आपको अपना location on रखना पड़ेगा क्योंकि ये location को track करके ही पूरी आपके area की information अपने usero तक पहुंचाती है।
बाकी आप इसको 3g 4g wifi हर network लाइन पर इस्तेमाल कर सकते हो।
Verdict.
Overall truecaller की बात की जाए तो ये एक अच्छी और powefull application है।
जो आपको बिना कोई disturb के आपके smartphone में चुपचाप run करती है।और इसकी average भी कुछ ज्यादा नही है।
और ज्यादा battery भी नही खाती है।
Truecaller,call information
Reviewed by babajitech
on
3:43 PM
Rating:
No comments: