online pese kamane ke 5 simple tarike

          MAKE MONEY ONLINE IN HINDI






हेलो दोस्तो नमस्कार आज के समय मे कौन पैसा कमाना नही चाहता पर इसमे हर कोई सक्षम नही हो पाता दोस्तो आज के समय मे हर कोई घर बैठे पैसा कमाना चाहता है।




ONLINE PESE KESE KAMAE
HOW TO MAKE MONEY ONLINE


                                                 
हर कोई खुद का बॉस बनना ज्यादा पसंद करता है। क्योंकि सही बात तो ये है कि आज के समय मे जॉब की मारा मारी चल रही है।
वेसे भी हमारे देश मे ऐसे हजारो लोग मिल जाएंगे जो अच्छे पढ़े-लिखे है लेकिन उन्हें उस हिसाब की जॉब नही मिल रही या कही जॉब मिलती भी है तो उसकी सैलरी मन माफिक नही होती ऐसे में लोग परेशान रहते है ऊपर से काम का बोझ ज्यादा होता है।




तो दोस्तो इसलिए आज में ऐसे कुछ online work के बारे में आपको बताऊंगा जिसको कर के आप बड़े आसानी से कुछ पैसे earn कर सकते है। मैं ऐसा कोई भी तरीका नही बताऊंगा जिससे आप 1 दिन में ही करोड़पति बन जाएंगे अगर आपके मन मे ऐसा सवाल है तो उसे plz निकाल दे क्योंकि ऐसा कोई भी तरीका दुनिया मे नही है जो रातो रात किसी को करोड़पति बना दे




ONLINE PESE KESE KAMAYE BINA KISI INVESTMENT KE


हर काम के आपको समय के साथ मेहनत करनी ही होती है। चाहे आप online work करे या offline दोनों जगह आपको समय और मेहनत करना ही पड़ेगा।
लेकिन अगर आप धैर्य और मेहनत के साथ आप काम करोगे तो निश्चित ही आप लाखो कमा सकते हो मैं जो तरीका या काम बता रहा हूं उसे करके ।


इस काम को आप चाहे तो full-time या part-time भी कर सकते है।
मैं आपको ऐसे 5 तरीका बताऊंगा online make money के बारे में जिसे करके आप अच्छे खासे पैसे earn कर सकते है।



1.BLOGGING

दोस्तो अगर आप एक student हो या कही job करते हो फिर भी आप blogging कर सकते हो । 




blogging se pese kese kamaye
blogging se pese kamaye



अगर आपके पास किसी भी topic पे अच्छी खासी जानकारी हो जैसे-इतिहास,खाना बनाना,टेक्निकल, जैसे अनेको में कोई भी किसी भी topic पर अच्छी पकड़ हो तो आप बड़े ही आसानी से blogging करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हो।

और आज के समय मे ऐसे हजारो-लाखो लोग है जो blogging करके लाखो कमा रहे है। इसके लिए आपको ज्यादा invest करने की कोई जरूरत नही होगी आप google के blogger पर free में अपनी blog बना सकते हो और शुरुआत में न तो आपको कोई hosting खरीदने की जरूरत है।

 न ही domain name वेसे अगर आप चाहे तो domain name खरीद सकते हैं। इसके लिए आप 300-400 तक खर्च करने पर आपको domain मिल जाएगा फिर 15-20आर्टिकल लिखने के बाद आप google adsense का approval ले सकते है। और इससे पैसे कमा सकते है।



2.ONLINE SURVEY-


दोस्तो आपने survey का नाम तो जरूर सुना होगा या लोगों को करते देखा भी होगा ऐसे में मैं आपको बता दु survey भी दो प्रकार से होते है। एक online survey दूसरा offline survey

ONLINE PESE KESE KAMYE
ONLINE SURVEY SE PESE KAMAYE



आज के समय मे students और जो part time work करना चाहते है। उनके लिए पैसे कमाने के लिए आज के समय मे online survey काफी अच्छी उपाय है। इसमे आपको साधारण से सवालों का जवाब देना होता है ।
बड़ी बड़ी शोध कंपनियां हमेशा अपनी प्रोडक्ट के बारे में या परीक्षण करने के वास्ते जवाब देने और नए उत्पादों का परीक्षण करने के लिए दुनिया भर में नए सदस्यों की भर्ती कर रही हैं।

फॉर्म भरने के कुछ मिनटों के लिए, आप को कुछ साधारण से प्रश्नों का उत्तर देना होता है। जिसे आप बड़े ही आसानी से कर सकते हैं ।

इसको करने के बाद survey company आपको नकदी या पुरस्कार के रूप में भुगतान किया जाता है। इसमे आप चाहे दिन के 3-4$ आराम से कमा सकते है।

मैं आपको कुछ company के नाम बता रहा हूं जो सही है और आपको आपके कामो का पैसा देती है।
 Toluna, MySurvey, i-Say, OnePoll, Panel Opinion, Global Test Market, The Opinion Panel, YouGov, Pinecone, SurveyBods,
आप इनके जरिये online survey करके पैसा कमा सकते है।




3.Review online product applications and palace


-अगर आपके अंदर किसी भी चीज की अच्छी जानकारी है। याapplication, movie, theatre, products, hotels,इत्यादि के बारे में review लिख कर भी money earn कर सकते हो।



ONLINE PESE KESE KAMYE
REVIEW SE PESE KESE KAMAYE



अगर आप online कोई भी product buy करते हो चाहे fllipcart,amazon, snapdeal, ebay इत्यादि जैसे online site हो तो आप देखते होंगे कि जैसे ही आप कोई भी product हो उसके नीचे उसका review लिखा रहता है। लोगो के द्वारा।

अगर आप कोई भी जैसे smartphone,shoes, cloth या किसी भी चीज के बारे में जानकारी रखते हो तो आप उसके बारे में review दे कर पैसे कमा सकते हो।
इसके लिए आपको ढेर सारी website मिल जाएगी जो review करने पर आपको पैसे देती है। इसे करने के लिए आपको ज्यादा समय की आवश्यकता भी नही है। आप अगर 2 घंटे भी करते हो तो अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो ये सीधे आपके bank aacount में ट्रांसफर करवा सकते हो।


4.youtube channel

ये तरीका भी आज के समय मे सबसे ज्यादा पोपुलर है।

ONLINE PESE KESE KAMAYE
YOUTUBE SE PESE KAMAYE



क्योंकि आज के समय मे ऐसा कोई भी नही है youtube से अनजान हो आज के समय हर कोई youtube पर video जरूर देखता है। ऐसे मैं अगर आपके पास कोई भी कला हो चाहे किसी भी क्षेत्र में अच्छी जानकारी हो जैसे-अगर आप लोगो को हंसा सकते हो,

अगर आप किसी भी विषय मे अच्छे जानकारी रखते हो,या किसी जगह के बारे में,या आप मोबाइल,tv, कंप्यूटर जैसे सामानों के बारे जानकारी रखते हो तो आप भी यूट्यूब चैनल बना कर अपने अंदर के हुनर को दुनिया के सामने प्रदर्शन कर सकते हो और इससे अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हो।


ईसको करने के लिए आपको कोई भी खर्च नही होगा क्योंकि आपके पास स्मार्टफोन जरूर होगा आप उसके कैमरे की मदद से एक अच्छी video बना सकते हो और उसे youtube पर अपलोड कर सकते हो।
धीरे धीरे आप popular हो जाओगे फिर आपके video पर अच्छे खासे views आएंगे जिससे आप लोगो मे famous होने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हो।




5.Affiliate Marketing

-इसमे आप कोई भी जैसे amazon, fillipcart जैसे किसी भी company के affiliate प्रोग्राम से जुड़ के आप बड़े ही आसानी से पैसे कमा सकते हो।

ONLINE EARNING KESE KARE
AFFILIATE MARKETING SE PESE KAMAYE


Affiliate Marketing का मतलब होता है । आप किसी कंपनी के affiliate program को join करके , उनके products को अपने  ब्लॉग,वेबसाइट के जरिये company की किसी भी product को sell करवाना होता है। जिसके बदले में वो कंपनी आपको उसकी कमीशन देती है।

इसमे जब भी कोई आदमी affiliate program को join करता है तो company उसे अपने products को promote करने के लिये links देती है जिसे वो अपनी website या blog पर लगा के उस product को sell करवा सकता है।
जब भी कोई visitor आपके blog या website पर visit करता है तो उस link पर click करके कंपनी की वेबसाइट पर पहुँचकर कोई भी product खरीदता है तो उसके बदले में कंपनी आपको commission देती है.


दोस्तो ये थे कुछ 5 online earning के तरीके जिसे आप करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते हो।

online pese kamane ke 5 simple tarike online pese kamane ke 5  simple tarike Reviewed by babajitech on 10:02 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.