स्मार्टफोन को गरम होने के कारण एवं उनका निदान
हेल्लो फ्रेंड्स आज के समय मे हम सभी स्मार्टफोन यूज़ करते है।
ऐसा कोई भी नही होगा जो स्मार्टफोन का उपयोग नही करता होगा वो भी आज के समय।
ऐसे में हमे एक प्रॉब्लम काफी परेशान करती है । वो है स्मार्टफोन का बार बार गरम होना जिसके चलते काफी परेशानी होती है।
mobile ko garam hone se kese bachaye |
तो चलिए आज के इस टॉपिक में जानते है कि हमारा मोबाइल गरम क्यों हो जाता है।
और क्या करे जो मोबाइल गरम न हो.
दोस्तो आप सबको पता ही होगा सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की तरह मोबाइल भी एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ही है। आपको मालूम होगा कि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण गरम कब होता है।
इसके कुछ कारण है। जिससे हमारा स्मार्टफोन जल्दी गरम हो जाता है।
1. Internet-आज के समय फोन गर्म होने के सबसे बड़ा कारण है।
इंटरनेट का बहुत ज्यादा उपयोग करना आज कल लोग अपना अधिकतर काम मोबाइल से इंटरनेट की मदद से ही करते है।
उसके बाद लगातार इंटरनेट मोबाइल में ऑन रहने के कारण मोबाइल गरम हो जाता है।
वेसे आपने महसूस किया होगा जब आप थोड़ी देर मोबाइल के इंटरनेट को बंद करके रख देते है तो वो कुछ ही समय मे सामान्य स्थिति में आ जाता है।
2.Background app-दूसरी सबसे बड़ी कारण है । मोबाइल को गरम होने का वो है बैकग्राउंड में बहुत सारे एप्लिकेशन का खुला होना जिसके कारण मोबाइल की बैटरी भी ज्यादा खत्म होती है।
और मोबाइल के बैकग्राउंड में जो एप्लिकेशन खुला रहता है।
वो मोबाइल के इंटरनेट का भी उपयोग करता है जिससे हमारे डाटा की खपत भी ज्यादा होती है।
इसके कारण भी हमारे मोबाइल फोन को गरम होने स्वाभाविक है। और इसलिए मोबाइल गरम हो जाता है।
3.Gaming-तीसरी जो बड़ी कारण है। वो है मोबाइल में ज्यादा देर तक लगातार गेम खेलना ।
इसके कारण मोबाइल फोन की जो प्रॉसेसर होती है वो मोबाइल की ram का काफी स्पीड में काम करना।
क्योंकि जब आप गेम खेलते है तो उसके कारण मोबाइल की जो ram होती है वो काफी स्पीड में काम करती है।
जिसके कारण मोबाइल फोन गरम हो जाती है।
50
स्मार्टफोन को गरम होने से कैसे बचाये
.अपने मोबाइल की ब्राइटनेस को हमेशा कम करके रखे
.अपनी मोबाइल में बैकग्राउंड एप्लिकेशन को हमेशा ज्यादा एक साथ खोल के न रखे और अगर खुला हो तो उसे क्लोज कर दे।
.और मोबाइल को कभी भी किसी भी गर्म वस्तु पर न रखे जैसे कि ज्यादा देर धूप में न रखे इससे भी मोबाइल पर प्रभाव पड़ता है।
.ज्यादा देर अपने मोबाइल में गेम न खेले और अगर आप गेम के ज्यादा शौकीन है।
तो गेम खेलते समय बीच बीच मे कुछ देर मोबाइल को थोड़ी देर के लिए मोबाइल को लॉक करके रख दे।
तुरंत चार्जिंग में न लगाएं 5 मिनट रुक के लगाए तो बेहतर होगा।
इससे आपका फ़ोन गरम नही होगा ।
आप इन बातों को धयान में रखकर काम करेंगे तो आपका फोन कभी हिट नही होगा।
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने मित्रों को शेयर जरूर करे,
अगर कोई प्रश्न हो या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।
फोन गर्म क्यों हो जाता है! फ़ोन को गर्म होने से कैसे बचाये
Reviewed by babajitech
on
7:44 AM
Rating:
No comments: