मोबाइल से 5 मिनट में लोन ले बिना किसी दस्तावेज के।


                              Mobile se loan kese le 




हैलो अगर आप student life में है। तो कभी कभी थोड़ी बहुत पैसे की अचानक जरूरत पड़ जाती हैं।

                             
कभी दोस्तो जन्मदिन हो उसके लिए कभी खुद के पाकेट मनी खत्म हो जाती है उसके लिए अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाती है।
लेकिन हम घर मे नही मांग सकते या किसी दोस्त या रिस्तेदार को कहो तो वो भी साफ मना कर देता है तो हालत बुरी हो जाती है ।

KreditBee युवा लोगो के लिए बहुत ही अच्छा small loan platform है।

जहां वे अपनी आवश्यकता के अनुसार ₹ 1 लाख तक वेतन अग्रिम के लिए आवेदन कर सकते हैं। दस्तावेज़ीकरण बहुत ही कम है, और पंजीकरण से लेकर वितरण तक शुरू होने वाली पूरी प्रक्रिया में 15 मिनट से ज्यादा समय नहीं लगता है।

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, और आपके request पर, नकद तुरंत आपके बैंक खाते में money transfer कर दिया जाता है।


तो दोस्तो आज मैं एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप तुरंत 5 मिनट में 1500 का शुरुआती लोन तुरंत ले सकते है ।

उसके लिए आपको ज्यादा documents की भी जरूरत नही होगी।
बस आपके पास एक आधार कार्ड,पैन कार्ड,और एक बैंक account हो जिसमें आपके द्वारा लिया हुआ पैसा आपके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किया जा सके।

तो चलिए जानते है।

Kreditbee का नाम आपने जरूर सुना होगा या नही भी सुना होगा तो आज मैं आपको इसके बारे में पूरी डिटेल में समझाऊंगा की ये लोन कैसे देता है।
और कितना देता है।

और क्या क्या प्रोसेस है।

Kreditbee se loan kese le


तो दोस्तो आपको गूगल प्लेस्टोर से kreditbee एप्लिकेशन को सिम्पली डाऊनलोड करना है।और फिर इसमें sign up करना है। जो बहुत ही आसान तरीका है आप चाहे तो अपने फेसबुक एकाउंट से भी sign up कर सकते है।


Kreditbee पर account sign up करने के बाद ये आपसे आपका आधार नम्बर, पैन नम्बर और तत्कालीन ऐड्रेस मांगेगा जहाँ आप रह रहे हो ।

ये सब फील करने के बाद otp आएगा जिसे आप वेरिफाइ कर दे।
उनके बाद आपकी मन्थली आमदनी पूछा जाएगा आप कुछ भी डाल सकते है। 8000,10000,15000,20000 जो आपका मन करे ।

उसके बाद interface कुछ इस तरह का दिखेगा।

1


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
ऐसे ऑप्शन आने के बाद आपको get now पर click करना है।

उसके बाद कुछ इस तरह का ऑप्शन आएगा 

2

आपको फिर get now पर click करना होगा उसके बाद फिर ।
3

इस तरह के ऑप्शन आने के बाद i confrim के ऑप्शन को टिक करना होगा फिर continue to sign agreement पर click करना है।
4
आपको e-sign via digio पर click करना है। इसपर click करने के बाद आपने जो आधार नंबर दिया है उससे जो मोबाइल नम्बर लिंक होगा उसपर एक otp आएगा जिसको आगे आपको fill करना है।

उसके बाद आपके bank account  में पैसे आ जायेगा जिसको आपको 15 दिन के बाद रिपेमेंट  करना होगा।

दोस्तो अगर ये जानकारी पसंद आये तो लाइक कमेंट और शेयर जरूर करे।

मोबाइल से 5 मिनट में लोन ले बिना किसी दस्तावेज के। मोबाइल से 5 मिनट में लोन ले बिना किसी दस्तावेज के। Reviewed by babajitech on 7:43 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.