Whatsapp ke delete massage kese padhe


Whatsapp delete massage को कैसे देखे।


दोस्तो आज के समय मे ऐसा कोई भी नही होगा जो whatsapp के बारे में नही जानता हो या वो whatsapp का उपयोग न करता हो almost सभी लोग आज के समय whatsapp का use करते है।


Whatsapp par kese pata kare delete massage
Whatsapp par delete massage ko kese dekhe



दोस्तो आज के समय ऐसे बहुत से social media platform है। जिसपे आप chat कर सकते है। या बहुत सारे ग्रुप बना सकते है।
लेकिन उन सबमे whatsapp सबसे सुलभ और अच्छा प्लेटफार्म है। social मीडिया यूजर के लिए तो चलिए आज हम कुछ खास जानने वाले है।जो हममे से बहुत सारे लोगो को पता नही होगा कि ऐसा भी हो सकता है आपको पता हो कुछ खास tech tips तो चलिए शुरू करते है।


Whatsapp trick


दोस्तो हमलोग whatsapp तो use करते हैं।chat करने या कोई मीडिया फ़ाइल export, import करने के लिए भी ।
लेकिन कभी कभी क्या होता है।कोई व्यक्ति हमे massage करता है।और हमे massage को देखने से पहले ही वो डिलीट कर देता है।हो सकता है वो normal massage हो या कोई important massage भी हो सकता है।और ऐसे में जब हम अपने whatsapp को open करते है।

तो देखते है।-
●This massage was delete

फिर हम सोचते है। आखिर ये क्या massage हो सकता है।जो भेजने वाले ने delete कर दिया हो न हो कोई important massage ही होगा तभी तो उसने इस massage को delete कर दिया।




Whatsapp delete massage को कैसे देखे

और इसी तरह दिमाग मे दिन भर ये घूमता रहता है। और अगर उस व्यक्ति से पूछे और अगर वो बात को टालने लगे तो तो शक हकीकत में बदल जाती है।

लेकिन आजकल technology काफी आगे पहुच चुकी है।ऐसे में आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही है।

मैं कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा जिसके मदद से आप बड़े ही आसानी से जान सकेंगे कि सामने वाले ने क्या massage आपको send किया था और जो massage वो डिलीट किया वो कौन सा massage था।

तो चलिए जानते है। step by step.

●सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन के play store में जाये।

●उसके बाद आप play store के search bar में search करे Notisave फिर आपको इस तरह का interface दिखाई देगा।आपको इसे downlod कर लेना है।


●फिर आप Notisave application को open कीजिये फिर ।
.save notification>allow>on>allow कर देना है।
उसके बाद आपको फिर back आना है। फिर allow का option आएगा उसको allow कर देना है।

●फिर कुछ समय ये loading में लगा उसके बाद Next कर देना हैं।

●उसके बाद आपको show on status bar दिखाई देगा जिसमे आपको सिर्फ whatsapp को on रखना है।और बाकी को off कर दे।
ऐसे interface आएगा

सिर्फ whatsapp को on रखना है।

अब इसके बाद कोई भी अगर आपको massage करता है।और उसको delete कर देता है।तो आपको Notisave application में आना है ।और यहाँ आके आप वो massage देख सकते है।जो भेजने वाले ने delete किया होगा।

तो आप ऐसे मालूम कर सकते है।कि आपको क्या massage किया गया था।

ऐसे ही technical tips और mobile,और भी tech से जुड़ी जानकारियां के लिए आप हमें subscribe कर ले ताकि हर खबर आपतक जल्द से जल्द पहुंच सके ।
अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगे तो आप इसे share जरूर करे और भी अगर कोई आपके मन मे सवाल हो तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।

Whatsapp ke delete massage kese padhe Whatsapp ke delete massage kese padhe Reviewed by babajitech on 10:27 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.