How to save mobile battery.

     

                           How to save mobile battery

                             अपने मोबाइल की बेटरी को फूलने से कैसे बचाये


नमस्कार दोस्तो
मैं विवेक झा आज आपको कुछ टिप्स बताऊंगा जिससे आप अपनी मोबाइल की बेटरी को फूलने(Damadge)होने से कैसे बचाये-



मैं आपको 7 टिप्स बताऊंगा जिससे आप अपने मोबाइल की बेटरी को फूलने से बचा सकते है।




1.  मोबाइल को कभी भी चार्ज में लगाकर use न करे क्योंकि इससे आपकी मोबाईल की बेटरी पर बुरा असर     पड़ता है।इससे आपकी बैटरी फूल सकती है और बेटरी बैकअप भी कम हो जाएगी।




2. डुप्लीकेट चार्जर का उपयोग ज्यादा न करे एमरजेंसी में 1-2 बार सकते है लेकिन रेगुलर डुप्लीकेट चार्जर से चार्ज करने से आपके बेटरी पे बुरा असर पड़ता है।


3. कम ऊर्जा(voltage) में मोबाइल को चार्जिंग में न लगाएं इससे आपकी बेटरी की परफॉर्मेंस कम हो जाती है।

4.बैटरी जब बैटरी खत्म होने की वार्निग दे दे तो उसे आप use नही करना चाहिए इससे बैटरी पे बुरा असर पड़ता है।

4.ज्यादा देर तक मोबाइल को चलाने के बाद तुरंत चार्जिंग में मत लगाए कुछ देर कम से 10 मिनट के बाद ही लगाए।

6. मोबाइल को तुरंत तुरंत चार्जिंग में न लगाएं इससे भी बेटरी पर बुरा असर पड़ता है।

7.मोबाइल को कभी भी कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे laptop,tv, जैसे के ऊपर न रखे क्योंकि इससे रेडियेशन बढ़ जाता है जिससे मोबाईल के साथ बैटरी पे भी बुरा असर पड़ता है।

तो दोस्तो अगर आप ऊपर बताए हुये बातों का पालन करेंगे तो आपका बेटरी कभी नही फूलेगा।
अगर आपको पसंद आये तो अपने मित्रों से शेयर जरूर करे।
धन्यवाद
How to save mobile battery. How to save mobile battery. Reviewed by babajitech on 4:05 PM Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.